इस लेख में आईटीबीपी अधिनियम 1992 की सभी धाराओं को संक्षिप्त रूप से बताया गया है यह धाराएं आइटीबीपी में होने वाले LDCE एग्जाम एंड प्रमोशन कोर्स के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आपको संपूर्ण एक्ट पढ़ने की आवश्यकता नहीं आपके एग्जाम और प्रमोशन कोर्स में सिर्फ किस धारा में क्या दिया गया है इसकी जानकारी होना ही काफी होता है, धन्यवाद
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल अधिनियम, 1992
भाग 1- प्रारंभिक
धारा 01- संक्षिप्त नाम और प्रारम्भ
धारा 02- परिभाषाएं
धारा 02 (A)-सक्रिय ड्यूटी
धारा 02 (B)-बटालियन
धारा 02 (C)-सिविल अपराध
धारा 02 (D)-सिविल कारागार
धारा 02 (E)कमान आफिसर
धारा 02 (F)-दंड न्यायालय
धारा 02- (जी) उपमहानिरीक्षक और अपर उप महानिरीक्षक
धारा 02 (H)-उप महानिरीक्षक
धारा 02 (I)-शत्रु
धारा 02 (J)-अभ्यावेशित व्यक्ति
धारा 02 (K)-बल
धारा 02 (L)-बल न्यायालय
धारा 02 (M)-बल की अभिरक्षा
धारा 02 (N)-महानिरीक्षक
धारा 02 (O)-जज अटर्नी जनरल
धारा 02 (P)-बल का सदस्य
धारा 02 (Q)-अधिसूचना
धारा 02 (R)-अपराध
धारा 02 (S)-आफिसर
धारा 02 (T)-विहित
धारा 02 (U)-नियम
धारा 02 (V)-अधीनस्थ अधिकारी
धारा 02 (W)-वरिष्ठ अधिकारी
धारा 02 (X)-अवर आफिसर
धारा 02 (Y)
धारा 0 3 इस अधिनियम के अधीन व्यक्ति
अध्याय 2 -बल का गठन और बल के सदस्यों की सेवा की शर्तें
धारा 04- बल का गठन
धारा 05-नियंत्रण, निदेशन, आदि
धारा 06- अभ्यावेदन
धारा - 07 भारत के सीमा के बाहर भी सेवा करने का दायित्व
धारा 08- पद-त्याग और पद से अलग होना
धारा 09 -अधिनियम के अधीन सेवा की अवधि
धारा 10- केंद्रीय सरकार द्वारा सेवा का समापन
धारा 11 -महानिदेशक और अन्य आफिसरों द्वारा पदच्युत किया जाना, हटाया जाना या अवनत किया जाना
धारा 11 -उपधारा (1) महानिदेशक या कोई महानिरीक्षक
धारा 11 की उपधारा 2 कोई राजपत्रित अधिकारी जो उपमहानिरीक्षक के नीचे का नहीं हो
धारा 11 -उपधारा (3) उपधारा (2) में वर्णित कोई आफिसर अपने समादेश के अधीन आधिकार
धारा 11 -उपधारा (4) इस धारा के अधीन किसी शक्ति का प्रयोग इस अधिनियम और नियमों के अधीन रहते हुए किया जाएगा ।
धारा 12- सेवा की समाप्ति का प्रमाणपत्र
धारा नम्बर 13- संगठन बनाने, बोलने की आजादी के अधिकार के संबंध में निर्बंधन
अध्याय 3 अपराध
धारा 14- राजपत्रित अधिकारियों से भिन्न व्यथित व्यक्तियों को प्राप्त उपचार
धारा 15- व्यथित आफिसरों को प्राप्त उपचार
धारा 16- शत्रु या आतंकवादी से संबंधित अपराध, जो मृत्यु से दंडनीय हैं
धारा 17- शत्रु से संबंधित अपराध, जो मृत्यु से दंडनीय नहीं है
धारा 18- अन्य समयों की अपेक्षा सक्रिय ड्यूटी पर होते हुए अधिक कठोरता से दंडनीय अपराध
धारा 19-विद्रोह
धारा 20-अभित्यजन और अभित्यजन में सहायता करना
धारा 21-छुट्टी बिना अनुपस्थिति
धारा 22-वरिष्ठ आफिसर पर आघात करना या उसे धमकी देना
धारा 23- वरिष्ठ आफिसर के प्रति अवज्ञा
धारा 24-अनधीनता और बाधा
धारा 25- अभ्यावेशन के समय मिथ्या उत्तर देना
धारा 26- अशोभनीय आचरण
धारा 27कलंकास्पद आचरण के कुछ प्रकार
धारा 28अधीनस्थ के साथ बुरा बर्ताव करना
धारा 29-मत्तता
धारा 30-अभिरक्षा में से किसी व्यक्ति को निकल भागने देना
धारा 31-गिरफ्तारी या परिरोध के संबंध में अनियमितता
धारा 32-अभिरक्षा से निकल भागना
धारा 33-संपत्ति संबंधी अपराध
धारा 34-उद्दापन और आहरण
धारा 35-उपस्कर को गायब कर देना
धारा 36-सम्पत्ति को क्षति
धारा 37-मिथ्या अभियोग लगाना
धारा 38- शासकीय दस्तावेजों का मिथ्याकरण तथा मिथ्या घोषणाएं
धारा 39- रिक्त स्थान छोड़कर अपने साइन करना और रिपोर्ट देने में असफल होना
धारा 40-बल न्यायालय के संबंध में अपराध
धारा 41-मिथ्या साक्ष्य
धारा 42-वेतन का विधिविरुद्धतया रोका जाना
धारा 43-सुव्यवस्था और अनुशासन का अतिक्रमण
धारा 44- प्रकीर्ण अपराध
धारा 45-प्रयत्न
धारा 46-किए गए अपराधों का दुष्प्रेरण
धारा 47- मृत्यु से दंड ऐसे अपराधों का दुष्प्रेषण जो नहीं किया गया हो
धारा 48- करवा से दुनिया से अपराधों को दोस्त पेशेंट जो नहीं किया गया हो
धारा 49- सिविल अपराध
धारा 50-सिविल अपराध, जो बल न्यायालय द्वारा विचारणीय नहीं है
धारा 51-बल न्यायालयों द्वारा अधिनिर्णेय दंड
धारा 52-फोर्स के न्यायालय द्वारा अधिनिर्णय अनुकल्पित दंड इस एक्ट के अपबंधों के अधीन रहते हुए
धारा 53-दंडों का संयोजन
धारा 52- सिक्योरिटी पर से दोस्त ठहराए गए व्यक्ति का बाल में प्रतिधारण
धारा 55-बल न्यायालयों द्वारा दंडित किए जाने से अन्यथा दंडित किया जाना
धारा 56-लघु दंड
धारा 57-धारा 56 के अधीन दंड की परिसीमा
धारा 58- महानिरीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा कमांडेंट और उससे नीचे के रैंक को दंडित करना
धारा 59-कार्यवाहियों का पुनर्विलोकन
धारा 60-सामूहिक जुर्माने
धारा 61-इस अधिनियम के अधीन के व्यक्तियों के वेतन और भत्तों में से कटौतियां
धारा 62-विचारण के दौरान वेतन और भत्ते
धारा 63-कतिपय कटौतियों की परिसीमा
धारा 64-किसी व्यक्ति को शोध्य लोक धन में से कटौती
धारा 65-युद्ध कैदी के आचरण की जांच के दौरान उसके वेतन और भत्ते
धारा 66-कटौतियों का परिहार
धारा 67-युद्ध कैदी की परिहार की गई कटौतियों तथा वेतन और भत्तों में से उसके आश्रितों के लिए उपबंध
धारा 68-वह अवधि जिसके दौरान कोई व्यक्ति युद्ध कैदी समझा जाता है
धारा 69-अपराधियों की अभिरक्षा
धारा 70-निरोध के संबंध में कमान आफिसर का कर्तव्य
धारा 71-सुपुर्दगी और विचारण किए जाने के बीच का अंतराल
धारा 72-सिविल प्राधिकारियों द्वारा गिरफ्तारी
धारा 73-अभित्याजकों को पकड़ना
धारा 74-छुट्टी बिना अनुपस्थित रहने की जांच
धारा 75-बल पुलिस आफिसर
धारा 76बल न्यायालयों के प्रकार
धारा 77-जनरल बल न्यायालय संयोजित करने की शक्ति
धारा 78 - पेटी बाल न्यायालय संयोजित करने की शक्ति का प्रबंधन
धारा 79- धारा 77 और धारा 78 के अधीन निकल गएअधिपत्र की विषय-सूची
धारा 80-जनरल बल न्यायालय की संरचना
धारा 81-पैटी बल न्यायालय की संरचना
धारा 82-समरी बल न्यायालय
धारा 83-बल न्यायालय का विघटन
धारा 84-जनरल बल न्यायालय की शक्ति
धारा 85-पैटी बल न्यायालय की शक्ति
धारा 86-समरी बल न्यायालय की शक्ति
धारा 87-द्वितीय विचारण का प्रतिषेध
धारा 88-विचारण के लिए परिसीमाकाल
धारा 89-उस अपराधी का विचारण, आदि जो इस अधिनियम के अधीन नहीं रह जाता है
धारा 90-दंडादेश की अवधि के दौरान अधिनियम का लागू होना
धारा 91-विचारण का स्थान
धारा 92-दंड न्यायालय और बल न्यायालय में से किसी एक का चयन
धारा 93- धन न्यायालय की यह अपेक्षा करने की शक्ति की अपराधी परिदत्त किया जाए
धारा 94-पीठासीन आफिसर
धारा 95-जज अटर्नी
धारा 96-आक्षेप
धारा 97-सदस्य, जज अटर्नी और साक्षी को शपथ दिलाना
धारा 98-सदस्यों द्वारा मतदान
धारा 99-साक्ष्य के बारे में साधारण नियम
धारा 100-न्यायिक अवेक्षा
धारा 101-साक्षियों को समन करना
धारा 102-पेश किए जाने से छूट प्राप्त दस्तावेजें
धारा 103-साक्षियों की परीक्षा के लिए कमीशन
धारा 104- साक्षी की कमीशन पर परीक्षा
धारा 105-ऐसे अपराध के लिए दोषसिद्धि जिसका आरोप न लगाया गया हो
धारा 106- हस्ताक्षरों के बारे में उपधारणा
धारा 107-अभ्यावेशन पत्र
धारा 108-कुछ दस्तावेजों के बारे में उपधारणा
धारा 109-अभियुक्त द्वारा सरकारी आफिसर को निर्देश
धारा 110- पूर्व दोषसिद्धियों और साधारण शील का साक्ष्य
धारा 111-अभियुक्त का पागलपन
धारा 112-पागल अभियुक्त का आगे चलकर विचारण के उपयुक्त हो जाना
धारा 113-धारा 112 के अधीन आदेशों का केन्द्रीय सरकार को पारेषण
धारा 114-पागल अभियुक्त की निर्मुक्ति
धारा 115-पागल अभियुक्त का उसके नातेदारों को परिदत्त किया जाना
धारा 116-विचारण के लंबित रहने तक संपत्ति की अभिरक्षा और व्ययन के लिए आदेश
धारा 117-जिस संपत्ति के बारे में अपराध किया गया है उसके व्ययन के लिए आदेश
धारा 118-इस अधिनियम के अधीन कार्यवाहियों के संबंध में बल न्यायालय की शक्तियां
धारा 119-सह-अपराधी को क्षमादान
धारा 120-क्षमादान की शर्तों का अनुपालन न करने वाले व्यक्ति का विचारण
धारा 121-निष्कर्ष और दंडादेश का तभी विधिमान्य होना जब उसकी पुष्टि कर दी जाए
धारा 121 की उपधारा (A)- किसी व्यक्ति द्वारा भोगी गई अभिरक्षा की अवधि का कारावास के प्रति मुजरा किया जाना
धारा 122-जनरल बल न्यायालय के निष्कर्ष और दंडादेश की पुष्टि करने की शक्ति
धारा 123- बेटी बाल न्यायालय के निष्कर्ष और बांग्लादेश की पुष्टि करने की शक्ति
धारा 124-पुष्टिकर्ता प्राधिकारी की शक्तियों की परिसीमा
धारा 125-दंडादेशों में कमी करने, उनका परिहार करने या उनका लघुकरण करने की पुष्टिकर्ता प्राधिकारी की शक्ति
धारा 126-पोत के फलक पर के निष्कर्षों और दंडादेशों का पुष्ट किया जाना
धारा 127-निष्कर्ष या दंडादेश का पुनरीक्षण
धारा 128-समरी बल न्यायालय का निष्कर्ष और दंडादेश
धारा 129- समरी बल न्यायालय की कार्यवाहियों का पारेषण
धारा 130-कुछ मामलों में निष्कर्ष या दंडादेश का परिवर्तित किया जाना
धारा 131-बल न्यायालय के आदेश, निष्कर्ष या दंडादेश के विरुद्ध उपचार
धारा 132-कार्यवाहियों का बातिल किया जाना
धारा 133-मृत्यु दंडादेश का रूप
धारा 134-कारावास के दंडादेश का प्रारंभ
धारा 135-कारावास के दंडादेश का निष्पादन
धारा 136-अपराधी की अस्थायी अभिरक्षा
धारा 137-विशेष दशाओं में कारावास के दंडादेश का निष्पादन
धारा 138-कैदी का एक स्थान से दूसरे स्थान को प्रवहण
धारा 139-कुछ आदेशों का कारागार आफिसरों को संसूचित किया जाना
धारा 140-जुर्माने के दंडादेश का निष्पादन
धारा 141-नियम बनाने की शक्ति
धारा 142-आदेश या वारंट में अप्ररूपिता या गलती
धारा 143-सशर्त क्षमा परोल पर निर्मुक्ति या परिहार का रद्दकरण
धारा 144-कारावास के दंडादेश का निलंबन
धारा 145- निलंबन के लंबित रहने तक आदेश
धारा 146-निलंबन पर निर्मुक्ति
धारा 147-निलंबन की अवधि की संगणना
धारा 148-निलंबन के पश्चात् आदेश
धारा 149-निलंबन के पश्चात् मामले पर पुनर्विचार
धारा 150-निलंबन के पश्चात् नया दंडादेश
धारा 151-निलंबन की शक्ति की
परिधि
धारा 152-निलंबन और परिहार का पदच्युति पर प्रभा
धारा 153-रैंक संरचना
धारा 154-बल के सदस्यों को प्रदत्त की जा सकने वाली शक्तियां और उन पर अधिरोपित किए जा सकने वाले कर्तव्य
धारा 155-बल के सदस्यों के कार्यों के लिए संरक्ष
धारा 156-नियम बनाने की शक्ति
धारा 157-विद्यमान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के संबंध में उपबंध
इस पोस्ट में आईसीटी के 20 महत्वपूर्ण क्वेश्चन दिए गए हैं जो की प्रीवियस एग्जाम यूजीसी नेट या असिस्टेंट प्रोफेसर के एग्जाम में आए हुए हैं इन क्वेश्चन के अध्ययन से आपको अपने अध्ययन को करने में सहायता मिलेगीधन्यवाद
इस पोस्ट में हमने ICT के प्रीवियस एग्जाम में आए क्वेश्चन को दिया गया है यह क्वेश्चन आईसीटी के काफी महत्वपूर्ण है इन क्वेश्चन के आधार पर यूजीसी नेट, assistant professor, एंड आईसीटी से आने वाले question से आपको मार्गदर्शन प्राप्त होगा, धन्यवाद।