इस पोस्ट में इंटरनेट क्या है और उसकी परिभाषा तथा इंटरनेट का विकास साथ ही साथ इंटरनेट के विकास के कारण इंटरनेट की क्रांति और इंटरनेट का प्रयोग और आज के समय में इंटरनेट का शिक्षा में प्रयोग और इंटरनेट में प्रयोग होने वाली युक्तियों के बारे में बताया गया है।

इंटरनेट क्या है
1- इंटरनेट एक महाजाल है जो दुनिया का सबसे बड़ा और व्यस्तम कम्प्युटर नेटवर्क है1
2- Internet, information technology की एक आधुनिक प्रणाली है.
3- Internet कम्युनिकेशन के मानक protocols के माध्यम से संचारित होती है।
4- इंटरनेट को हिंदी में ‘अंतरजाल‘कहते है.
5- internet असल में एक बहुत बड़ा जाल होता है inter connected networks का और साथ में ये एक दुसरे के साथ जुड़े रहने के लिए standardized communication protocols का इस्तमाल करते हैं।
6- इसी जाल को Internet की भाषा में media या फिर Transmission media बोला जाता है।
7- internet एक जाल की तरह का Wire है।
8- internet par Information और data दुनिया भर में घूमता रहता है।
9- यह डाटा “text, image, mp3, video” कुछ भी हो सकता है ज्यदातर text, image, MP3, video Internet पे सब ढूंडते रहते है।
इंटरनेट की परिभाषा
Internet एक विश्व स्तर पर जुड़ा नेटवर्क सिस्टम है जो टीसीपी/IP प्रोटोकॉल के प्रयोग में एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर के बीच विभिन्न प्रकार के मीडिया के माध्यम से सूचनाओं, जानकारी, वीडियो, डाटा का संचार का आदान प्रदान के लिए लिए उपयोग किया जाता है इस नेटवर्क में कंप्यूटर सर्वर भी शामिल है।
Internet का इतिहास-
1- इंटरनेट की सुरुआत सन 1960 की दशक में शुरू हुई थी।1969 में टिम बर्नर्स ली इंटरनेट बनाये।
2- दुनिया का पहला वायरस 1970 में खोजा गया था जिसका नाम ज़ेकरा क्रीपर था और यह अरपानेट पर खोजा गया था।
3- - सबसे पहले अर्पानेट (ARPANET)
नाम से शुरू हुआ था।
4- - ARPANET अमेरिका के कुछ विश्वविद्यालयन मे कक्षा मे नेटवर्क से जोड़े के लिए किया था।
5- दुनिया का पहला ईमेल 1971 में एक ही रूम में रख दो कंप्यूटर के बीच टॉमलिंसन नमक इंजीनियर ने भेजा था।
6 - सन पहली बार 1981 में जब नेशनल साइंस फाउन्डेशन ऑफ कंप्यूटर साइंस नेटवर्क बनाया।
7 - सन 1982 में इंटरनेट प्रोटोकॉल बनाया गया था।
8- भारत में इंटरनेट का इतिहास बाद में शुरू हुआ internet को सबसे पहले नेशनल कंपनी ने शुरू किया इस के बाद में भारत में इंटरनेट की वजह से बहुत सारे बदलाव हुऐ।
9- सबसे पहले internet बड़े-बड़े शहरों में पहुंचाया गया उसके बाद में 1996 में एक ईमेल site बनी जिसका नाम rediffmail रखा गया ।
10- भारत का सबसे पहला internet Cafe 1996 में मुंबई में खोला गया जहां पर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता था।
11- 2000 के दशक के बाद में याहू और अमेज़न जैसे वेबसाइट बनी।इसके बाद में धीरे-धीरे और भी वेबसाइट भी सामने आने शुरु हो गई
इंटरनेट क्रांति
जिस प्रकार देश में फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए ‘हरित क्रांति’ आई थी, दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए ‘श्वेत क्रांति’ चलाई गयी, उसी प्रकार आज internet को बढ़ावा के लिए क्रांति आई है मे जिस प्रकार से इंटरनेट का प्रयोग किया जाता हैं तो ऐसा लगता हैं, मानो वर्तमान समय ‘इंटरनेट क्रांति’ का है क्योंकि इसके क्षेत्र रोज नये नये आविष्कार और सुविधाएँ जिस गति से आ रही हैं, तो इसका विकास सुदूर क्षेत्रों तक भी हो गया है . इसके अलावा 4G और 5 G जैसी सुविधाएँ भी इस क्षेत्र में क्रांति का आभास कराती हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यकता:-
1- आजकल सभी परीक्षाओं के एग्जाम ऑनलाइन किए जा रहे हैं जिसमें चाहे NEET, GMAT, NET या UPSC या अन्य कोई भी एग्जाम हो।
2- इंटरनेट के माध्यम से आज बहुत से ऑनलाइन ट्रेंनिंग सुविधा उपलब्ध हो रही है इसमें चाहे सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग, टेक्नोलॉजी, बैंकिंग या कंपनियों के कोर्स हो।
3. दूरस्थ शिक्षा- विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने का अवसर आपको इंटरनेट द्वारा ही प्राप्त हो रहा है।
4- चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में -: इंटरनेट के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में भी बहुत आसानी हो गयी हैं, जैसे
किसी मरीज का रिकॉर्ड आसानी से मिल जाता हैं और उसके उपचार में सुविधा होती हैं। विदेशों के चिकित्सकों द्वारा घर बैठे कम खर्च में परामर्श प्राप्त करना संभव हो पाया हैं।
5- विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करना - इंटरनेट का उपयोग करके, हम किसी भी विषय के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, फिर चाहे वो क्षेत्र शिक्षा, चिकित्सा, तकनीकी अथवा कोई और क्षेत्र क्यों ना हो. इन सभी क्षेत्रों के भूतकालीन और वर्तमान समय की जानकारी आंकड़ों के साथ उपलब्ध करने का सबसे आसान साधन हैं इंटरनेट।
6- सूचना का अधिकार - इसमें हमे जानकारी लिखित रूप के साथ – साथ इंटरनेट के माध्यम से भी प्राप्त हो सकती हैं।
7- इंटरनेट बैंकिंग - आज इंटरनेट की वजह से वह समय आ चुका है हमारा कोई भी काम बैंक के संबंधी हो बैंक में जाने की जरूरत नहीं है हम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं
9- एम कॉमर्स -: कंप्यूटर पर इंटरनेट का उपयोग तो बहुत पुराना हैं, परन्तु मोबाइल पर इंटरनेट की सुविधाओं की शुरुआत एक या दो दशक पूर्व ही हुई हैं।
आज कंप्यूटर हो सकता सभी के पास में नहीं हो मोबाइल सभी के पास है
10- Communication- आज कोई व्यक्ति विश्व में किसी भी स्थान पर हो अगर वह अपना संपर्क स्थापित करना चाहता है बातचीत करना चाहता है, मीटिंग करना चाहता है, वीडियो कॉन्फ्रेंस करना चाहता है तो इंटरनेट के माध्यम से यह सब कुछ संभव हो चुका है
11- इंटरनेट का प्रयोग मनोरंजन के लिए भी व्यापक रूप से किया जाता हैं।
12 - डाटा शेयरिंग- इंटरनेट के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति या संस्था या किसी कंपनी को आवश्यक डाटा या कोई फाइल भेज सकते हैं।
13- ऑनलाइन बुकिंग- आज अगर आपको कही जाना हैं, तो आप उस स्थान पर पहुंचकर बुकिंग करने की बजाय इंटरनेट के द्वारा बुकिंग करके जाना अधिक पसंद करते हैं।
कम्प्यूटर नेटवर्क मे प्रयुक्त हार्डवेयर उक्तिया:-
1 - केवल
2 - हब
3 - स्विच
4 - ब्रिज
5 - रूटर
6 - माडेम(माडुलेटर और डीमाडुलेटर)
7- फायरबाल आदि।