Site icon capfexam

फासले के अनुमान लगाने के तरीके

फासले के अनुमान लगाने के तरीके:- फासले के अनुमान लगाने के 6 तरीके है।

(A) इकाई का तरीका : – यह जरुरी है की जवान को 100 गज तक फासले का अनुमान लगाना आता हो l इकाई का तरीका से 100 गज तक की निशानों की दुरी को 100 – 100 गज के हिस्सों में बटकर सही अनुमान लगा सकते है इकाई के तरीका से इस तरह 400 गज तक अनुमान लगा सकते है।

(B) दिखाई का तरीका:- दिखाई के तरीका मे टारगेट की दूरी के अनुसार सक्ल तथा खाका देखकर फासले का अनुमान लगाया जाता है।

1- 100 गज पर :- टारगेट एकदम साफ दिखाई देता है।

2- 200 गज पर:- टारगेट बिलकुल साफ नजर आता है।

3- 250 गज पर :- राइफल की फोरे साईट का ब्लेड/पोल एक निलिंग पोजीशन में बैठे जवान को कवर करता है।

4- 300 गज पर :- चेहरा धुधला नजर आता है लेकिन पहचाना जा सकता है।

5- 400 गज पर : – चेहरा पहचानना मुश्किल होता है लेकिन ढांचा साफ नजर आता है राइफल का फोरे साईट का ब्लेड /पोल खड़े जवान को कवर कर लेता है।

6- 500 गज :- बदन कंधे से निचे पतला नजर आता है लेकिन हाथ पाव की हरकत नजर आती है।

7- 600 गज पर:- सिर एक नुक्ता नजर आता है।

(C) – ब्रकेटिंग का तरीका:- 600 गज से अधिक का फासले का अनुमान लगाने के लिए ब्रकेटिंग का तरीका का इस्तेमाल किया जाता है सेक्शन मे अधिक से अधिक और कम से कम फासले का अनुमान लगाकर दोनो का योग करके औसत निकल ली जाती है। लेकिन अधिक से अधिक और कम से कम मे 300 गज से अधिक अंतर नही होना चाहिये।

(D)- की रेंज का तरीका :- की रेंज का तरीका लम्बे फासले का अनुमान लगाने में बहुत मददगार होता है जैसे बिजली के खम्भे , टेलेफोन के खम्भे या मईल स्टोन की मदद से इसका अंदाजा लगाया जाता है।

(E)- सेक्शन औसत :- सेक्शन औसत मे सेक्शन के पुरे जवानों को टारगेट का फासला का अनुमान लगाने को बोला जाता है और अभी जवानों द्वारा लगाये गए अंदाज को एक साथ जोड़ कर फिर उसका एवरेज निकल दिया जाता है और सबसे ज्यादा और बहुत कम बताने वाले जवानों का बताया हुआ अनुमान इसमें सामिल नहीं करते है।

(F):- आवाज़ का तरीका :- हवा में आवाज का रफ़्तार 1120 फीट प्रति सेकंड होती है जबकि रौशनी का रफ्तार 1,86,000 मिल प्रति सेकंड है इसलिए लिये दुश्मन का हथियार का फ़्लैश को देखते है यदि देखने वाला एक सेकंड में चार तक गिनती की रफ़्तार से गिनती गिने उस फ़्लैश की आवाज़ सुनाई देने तक जितनी गिनती करता है उतने ही सौ गज पर टारगेट है ।

फासले का अनुमान लगाने में कितनी माफ़ी गलती दी जाती है:-

300 गज तक 10% यानि अगर फासला 300 गज है तो 270 गज या 330 तक सही मन जाता है।

400 गज से अधिक पर 15%

ऐसे तो फासले का अनुमान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है लेकिंन इसमें महारत हासिल करने के लिए प्रैक्टिस की बहुत जरुरी होती है एक कमांडर को चाहिए की कुछ कुछ अन्तराल पर सेक्शन या प्लाटून स्तर पर फासले का अनुमान ड्रिल करना चाहिये।

Exit mobile version