221SHARES

Court Of Enquiry (COI) अदालती जांच, जिन परिस्थितियों में की जाती है। 1- सरकारी स्टोर का ₹1000 रुपए का नुकसान होने पर। 2- आर्म्स अम्युनिशन का ₹100 का नुकसान होने पर। 3- गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर। 4- गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर वाहन, आदमी एवं संपति का नुकसान होने पर। 5- जवानों को कोई गंभीर चोट लगने पर। 6- कोई घटना होने पर हथियार एम्युनिशन का प्रयोग होने पर। 7- पुलिस फोर्स द्वारा लाठीचार होने पर। 8- फोर्स का सदस्य के भूगोल होने पर। 9- सरकारी खजाने के गम या गबन होने पर। 10- समय से पहले सरकारी सामान कंडम होने पर Court Of Enquiry (COI) अदालती जांच क्यों की जाती है। 1- जवाबदारी तय करने हेतु। 2- एक्सीडेंट या इंसिडेंट कैसे हुआ पता लगाने हेतु 3- सरकारी स्टोर की टूट फुट या खोज जाने पर 4- व्यक्तिगत जवाबदारी तय करने हेतु 5- गाइडलाइन के लिए