इस पोस्ट के माध्यम से हमने सीआरपीएफ में जो प्रमोशन कोर्स होते हैं और उसमें जो क्वेश्चन पूछे जाते हैं उन सभी क्वेश्चन को लिया गया है। आप पहले प्रीवियस क्वेश्चन पेपर की हमारे इस वेबसाइट से पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आपको पीडीएफ चाहिए कोर्स में संबंधी वह भी आप व्हाट्सएप से फ्री में ले सकते हैं।

Assistant Commander Promotion Course(ACPC) Question paper with answers
Subject -Internal Security, CI (Ops), Minor Tactics, Intelligence, GPS & IED.
Question No-1-Fill in the Blanks रिक्त स्थानों की पूर्ति I
I-सांप्रदायिक दंगों के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का दायित्व सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखना है।
Role of the Central Reserve Police Force is to maintain communal harmony during communal riots.
II-LWE के सघन एरिया को लाल गलिहारा कहते हैं।
LWE concentrated area called Red Corridor.
III- आंध्र प्रदेश के नक्सलिज्म को रोकने के लिए विशेष बल का नाम ग्रेहाउंडश है।
The name of the special force to control Naxalism in Andhra Pradesh is Greyhounds.
IV-IM का अर्थ इंडियन मुजाहिदीन है।
IM stands for Indian Mujahideen.
V-एंबुश के दौरान स्टॉप पार्टी को स्काउट पार्टी के रूप में भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
The stop party can also be used as a scout party during an ambush.
VI-ROP पार्टी रोड के दोनों तरफ के 300- 400 मी इलाके को सेनीटाइज करती है।
ROP party sanitizes 300-400 m area on both sides of the road.
VII- जब सूर्य देखने वाले के पीछे होता है तो टारगेट वास्तविकता से नजदीक दिखाई देता है।
When the Sun is behind the observer, the target appears Nearer than it really is.
VIII- मैप पर ऊंचाई को कन्टूरस से दर्शाते हैं।
Height are shown on the map by contours.
IX-जीपीएस को ठीक प्रकार से काम करने हेतु कम से कम चार उपग्रह की आवश्यकता पड़ती है।
GPS requires at least four satellites to work properly.
X-चुंबकीय उत्तर और वास्तविक उत्तर के कोणात्मक दूरी को मैग्नेटिक वेरिएशन कहते हैं।
The angular distance between magnetic north and true north is called magnetic variation.
Question 2-सही गलत लिखो।
Write true and false.
I-विशेष नाका जहां दो रोड आपस में मिलते हैं वहां लगते हैं। (ग़लत)
Special check posts are set up where two roads Joint. (False)
स्पष्टीकरण - विशेष नाका (Special Naka):- जब आतंकवादी/विद्रोहीके आवागम एवं उनके द्वारा हथियार/गोला बारूद /नशीले पदार्थों व अन्य वर्जित समान के बारे में विशेष सुचना मिलती है उनको जब्त करने लिऐ जो नाका लगाया जाता है। उसको विशेष नाका (Special Naka) कहते हैं, ये उस स्थान पर लगाया जाता है जहां सिंगल रास्ता/रोड जाता हैं।
II-भारतवर्ष की पहली फिदायीन हमला एलटीटी के द्वारा किया गया था। (सत्य)
First fidayeen attack was carried out by LTT in India.
स्पष्टीकरण - फिदायीन हमला एक आतंकवादियों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला आत्मघाती हमला है इसमें आतंकवादी किसी व्यक्ति को एक आत्मघाती के रूप में प्रयोग करते हैं और उसके पास बहुत सारा IED,s और गोला बारूद होता है और वह किसी सैन्य कैंप या सरकारी/सार्वजनिक परिसर में घुस जाता है और जब तक उसका हथियार गोला बारूद खत्म नहीं होता है। जब तक सुरक्षा कर्मियों और पब्लिश को मारने का प्रयास करता है।
LTTE के ब्लैक टाइगर विंग ने कई हाई-प्रोफाइल राजनीतिक हस्तियों पर भी हमले किए। सबसे उल्लेखनीय हमलों में 21 मई 1991 को भारत के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की हत्या एक फिदायीन हमले में कर दी गई। इसी को भारत में पहला फिदायीन हमला माना गया है।
III- कर्फ्यू के दौरान लोगों का बुनियादी अधिकार बना रहता है। (असत्य)
People's fundamental rights remain intact during curfew.(False)
स्पष्टीकरण - कर्फ्यू के दौरान मार्केट, स्कूल, कॉलेज आदि सभी बंद होते हैं। सिर्फ जरूरी सेवाओं को जारी रखने की अनुमति होती है। कर्फ्यू का आदेश जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया जाता है। इस दौरान कहीं भी आने-जाने पर पूरी तरह रोक होती है। कर्फ्यू एक निश्चित समय के लिए लगाया जाता है और 24 घंटे में कुछ समय के लिए आवश्यक सामान के खरीदारी के लिए ढील दी जाती है। लेकिन अथॉरिटीज जरूरत पड़ने पर कर्फ्यू को बढ़ाया भी जा सकता है।
कर्फ्यू के दौरान जनता के अधिकार
1- परीक्षा, विवाह-समारोह, दाह-संस्कार और धार्मिक उत्सवों पर यह लागू नहीं होता है।
2- अथॉरिटीज की अनुमति के दौरान ही घर से बाहर निकाल सकते है।
3- भूख हड़ताल सम्मेलन समारोह इत्यादि करने पर पाबंदी लगाई जाती है।
4- किसी भी प्रकार के भाषण प्रदर्शन इत्यादि पर रोक लगाई जाती है।
IV- PLA असम का एक इनसरजेंसी ग्रुप है। (असत्य)
PLA is an insurgency group of Assam (False)
स्पष्टीकरण-
मणिपुर में जातीय-आधारित उग्रवादी समूह।
1- मैतइ- मैतइ जाति के मणिपुर में उग्रवादी संगठन है।
1- UNLF-United nation libration fronts.
2-PLA-Peoples libration army.
3-PREPK-People's Revolutionary Party of Kangleipak.
5-KYKL-Kanglei Yawol Kanna Lup.
6-MLTA- Manipur Liberation Tiger Army.
7-IKL- Iripak Kanba Lup.
8-PRA-People's Republican Army. 9-KKK- Kangleipak Kanba Kangleup.
10- KLO-Kangleipak Liberation Organisation.
2- कुकी - कुकी जाति के कई मणिपुर में उग्रवादी संगठन है।
1-KNA - Kuki National Army.
2-KNF- Kuki National Front (Military Council).
3- KLA-Kuki Liberation Army (Manipur)
4-KNF- Kuki National Front
5- KRA-Kuki Revolutionary Army
6-USRA- United Socialist Revolutionary Army.
7- UKPC-United Komrem People's Council.
8-HRF- Hmar Revolutionary Front
9-CKKM- Chin Kuki Krantikari
3- नागा - नागा जाति के कई मणिपुर में उग्रवादी संगठन है।
1- NSCN IM - National Socialist Council of Nagaland (Isak-Muivah) 2- NSCN-K - National Socialist Council of Nagaland (Khaplang)
4- झूमी - झूमी जाति के कई मणिपुर में उग्रवादी संगठन है।
1- ZRA - Zomi Revolutionary Army
2- HPC(D)- Hmar People's Convention-Democracy.
V- छोटे दस्ते को बहुउद्देशीय प्रशिक्षण दिया जा सकता है। (सत्य)
Multipurpose training can be given to small Teams.(True)
VI- बैटल प्रोसीजर के दौरान पहले आर ग्रुप तैनात किया जाता है। (असत्य)
During battle procedure R Group is deployed first.(False)
स्पष्टीकरण- बैटल ड्रिल के अंतर्गत प्रत्येक सैनिक को सौंपे गए कार्य की प्रवृत्ति बताई जाती है। युद्ध के समय गतिशीलता बनाए रखने के लिए इसे 4 ग्रुपों में बांटा जाता है।
1- रेकी ग्रुप ( Recce Group ) – इस ग्रुप में प्लाटून कमांडर और 1 रनर होता है इनका कार्य स्थल की रेकी करना होता है ।
2- ऑर्डर ग्रुप ( Order Group ) – इस ग्रुप में तीन सेक्शन कमांडर और मोर्टार कमांडर,रॉकेट लॉन्चर कमांडर और रनर होते हैं ।
3- फाइटिंग ग्रुप ( Fighting Group ) – इस ग्रुप में प्लाटून मुख्यालय के शेष कर्मी और तीनों Sections के जवान होते हैं ।
4- ट्रांसपोर्ट ग्रुप ( Transport Group ) – इस ग्रुप में सैन्य परिवहन से संबंधित कर्मी व जवान होते हैं।
VII- दिखाई के तरीके से हम 600 मीटर तक का अनुमान लगा सकते हैं। (सत्य)
We can measure distance upto 600 mtr by nirmal vission.(True)
स्पष्टीकरण -
फासले को अनुमान लगाने की रेंज के
6 तरीके है।
1- इकाई का तरीका:- इकाई के तरीके से 100 गज तक की निशानों की दुरी को 100-100 गज के हिस्सों में बटकर 400 गज का सही अनुमान लगा सकते है।
2- दिखाई का तरीका:- टारगेट का आकार तथा खाका देखकर फासले का अनुमान निम्न तरीके से लगा सकते है।
I- 200 गज बिल्कुल साफ दिखाई देता है
II- 250 गज राइफल की फोरे साईट का ब्लेड/पोल एक निलिंग पोजीशन में बैठे जवान को कवर कर लेता है।
III- 300 गज पर चेहरा धुधला नजर आता है लेकिन पहचाना जा सकता है।
IV- 400 गज पर चेहरा पहचानना मुश्किल होता है, लेकिन ढांचा साफ नजर आता है, राइफल का फोरे साईट का ब्लेड /पोल खड़े जवान को कवर कर लेता है।
V- 500 गज बदन कंधे से निचे पतला नजर आता है लेकिन हाथ पव का हरकत नजर आती है।
VI- 600 गज सिर एक नुक्ता नजर आता है।
3- ब्रकेटिंग का तरीका:- ब्रकेटिंग का तरीका 600 गज से अधिक का फासले का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है, देखने वाला एक निशान को अधिक से अधिक और कम से कम फासले का अनुमान लगता है फिर दोनों का औसत निकल ली जाती है, अधिक से अधिक और काम से कम अनुमान लगायी गयी दूरी के बिच में 300 गज या उससे ज्यादा का फर्क होना चाहिए।
4- की रेंज का तरीका:- लम्बे फासले का अनुमान लगाने में बहुत मददगार होता है, जैसे बिजली के खम्भे, टेलेफोन के खम्भे या मईल स्टोन की मदद से इसका अंदाजा लगाया जाता है।
5- सेक्शन एवरेज- इसमें सेक्शन के पुरे जवानों को टारगेट का फासला का अनुमान लगाने को बोला जाता है और अभी जवानों द्वारा लगाये गए अंदाज को एक साथ जोड़ कर फिर उसका एवरेज निकल दिया जाता है, असल से बहुत ज्यादा और बहुत कम बताने वाले जवानों का बताया हुवा दूरी इसमें सामिल नहीं करते है।
6- आवाज़ का तरीका:- हवा में आवाज का रफ्तार 1120 फीट/सेकेंड है जबकि लाइट का रफ्तार 1,86,000 मिल/सेकंड है, इसलिए लिए दुश्मन का हथियार का फ्लैश को देखते है यदि देखने वाला एक सेकंड में चार तक गिनती की रफ्तार से गिनती गिने उस फ्लैश की आवाज सुनाई देने तक जितनी गिनती करता है उतने ही सौ गज पर टारगेट है।
VIII- GPS हर प्रकार के मौसम में दिन में रात में एवं पृथ्वी के किसी भी भूभाग में कार्य करता है। (सत्य)
GPS works in all types of weather, day and night, and on any terrain on Earth. (True)
स्पष्टीकरण - यह उपग्रहों और प्रापक यंत्रो की एक प्रणाली है जो लोगों और उपकरणों को पृथ्वी पर उनकी उपस्थिति की सटीक जानकारी उपलब्ध करवाती है, सामान्य GPS परिचालन प्रणाली में 24 उपग्रहों का प्रयोग होता है जो 12 घंटे में पृथ्वी की परिक्रमा पूरी करते हैं। एवं 24 उपग्रहों द्वारा पृथ्वी के सभी भूभाग में कार्य करता है।
IX- ग्रे संदेह ही वास्तविक संदेह होता है। (असत्य)
Grey suspect is confirmed suspect. (False)
स्पष्टीकरण - suspect वह व्यक्ति होता है जिसे अपराध का दोषी माना जाता है। अगर दूसरों को लगता है कि आपने कोई अपराध किया है, तो आप संदिग्ध हैं।
X- जब संदिग्ध लॉकअप में होता है तो मौके की पूछताछ की जाती है।
Spot interrogation is conducted when the suspect is in lockup.
स्पष्टीकरण- Intrrogation (पूछताछ) के प्रकार निम्न है।
1- Spot Intrrogation (प्राथमिक पूछताछ)- उसी स्थान पर जहां संदिग्ध पकड़ा जाता है।
2- Preliminary Interrogation (प्राथमिक पूछताछ)- जब संदिग्ध लॉकअप में होता है।
3- Details Intrrogation (विस्तृत पूछताछ)- जब संदिग्ध को रिमांड पर लिया जाता है।
प्रश्न 3- मिलान करो।
I- भारत में पहली बार नक्सलवाद की शुरुआत हुई - नक्सलबाड़ी पश्चिम बंगाल।
II- कर्फ्यू किसके द्वारा हटाया जा सकता है - जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा
III- जय को माना जाता है - वीरान भवन
IV- भारत में सर्वे मैपो पर लाल रंग की पड़ी रेखाएं जो उत्तर की तरफ पड़ती है उसे कहते हैं- नॉर्थिंग लाइन
V- फायर आर्डर कितने प्रकार के हैं - दो
VI- इनसरजेंशी सबसे पहले कहां शुरू हुई - नागालैंड में
VII- व्हाइट सस्पेक्ट का मतलब क्या है- अनुपयोगी
VIII- पेट्रोलिंग का उद्देश्य क्या है - इंटेलिजेंस प्राप्त करना
IX- क्लोज ऑब्जरवेशन कितने प्रकार की है - 4
X-जब गोली पॉइंट ओपन से ऊपर लगती है तो मजल वेलोसिटी होती है - ऊंची
प्रश्न 4- निम्न की फुल फॉर्म लिखो।
1- NSCN(IM)- National socialist Council of Nagaland (issak muivah)
2- CRZ- Coastal regulation zone.
3-LUP- Laying up position.
4-NEFA- North East frontier association.
5- COP- Close observation party.
6- GPS- Global positional system.
7- LWE- Left wing extrem.
8- GR- Grid reference.
9-GRAD- group range Aid and description of target.
10-NDRF- National Disaster Response force.