
प्रश्न 01-CRPF अधिनियम सेक्शन 9 के अंतर्गत किए गए अपराधों का निपटारा किसके अंतर्गत जाता हैं-कोर्ट ऑफ सेशन
प्रश्न 02-कमांडेंट कितने दिन तक की सजा दे सकते हैं - एक वर्ष
प्रश्न 03- बल का सदस्य बर्खास्त होने के पश्चात वह किस प्रकार की नौकरी के योग्य नहीं रहता -सरकारी नौकरी
प्रश्न 04--सहायक कमांडेंट को किस क्लास के मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई है-II क्लास मजिस्ट्रेट की
प्रश्न 05-मृत्यु लाठी चार्ज एवं बड़े स्तर पर नुकसान होने पर अदालती जांच का पीठासीन अधिकारी कौन होगा-कमांडेंट
प्रश्न 06- सेक्शन 11 (1) के अंतर्गत दी गई सजा किसके बाद दी जाती है-विभागीय जांच के
प्रश्न 07--क्या हवलदार को खुली गिरफ्तार में रखा जा सकता है -नहीं
प्रश्न 08-विभागीय जांच में क्या प्रारंभिक जांच के साक्ष्य को सबूत के तौर पर मानना जरूरी है-नहीं
प्रश्न 09-मानव अधिकार की सार्वभौमिक घोषणा कब की गई-1948 ई में
प्रश्न 10-CMO का कॉल साइन -SHEEP
प्रश्न 11-PE किस लिए की जाती है-Fact Finding के लिए
प्रश्न 12-COI किसी फॉर्म में भरी जाती है- AFA-2
प्रश्न 13-NHRC का पूर्ण रूप -National Human Right Commission.
प्रश्न 14-DC का कॉल साइन -PANTHER
प्रश्न -किसी संगठन की रीड की हड्डी कौन होते हैं -जूनियर लीडरशिप
प्रश्न 15-केंद्रीय रिजर्व अधिनियम की धारा 9 में किस तरह के अपराध हैं - जघन्य अपराध
प्रश्न 16-बेशर्मी से किसी चौकि या गार्ड जो उसके सुपुर्द किया गया है जिसकी रक्षा करना उसका कर्तव्य है उसे छोड़ देता है या किसी को समर्पित करता है किस धारा के अंतर्गत अपराध है धारा -9(C)
प्रश्न 17-प्रारंभिक जांच की प्रक्रिया GC & BN मैनुअल के किस पैरों में दी गई है- पैरा 6.14
प्रश्न 18-ADJT का कॉल साइन क्या है- LION
प्रश्न 19-प्रारंभिक जांच कौन कर सकता है -कोई SO कर सकता है।
प्रश्न 20-अपने वरिष्ठ अधिकारी के कानूनी आदेश की हवेलियां करना कि धारा में अपराध है - धारा 9(E)
प्रश्न 21-प्रारंभिक जांच कितने दिन में पूरी होनी चाहिए -तीन दिन में
प्रश्न 22-Mandamus क्या है -रीट है
प्रश्न 23-STB का पूर्ण रूप -Stock Taking cum audit Board.
प्रश्न 24-छोटे दंड CRPF अधिनियम के किस धारा में आते हैं-धारा -11.
प्रश्न 25-21 अक्टूबर 1959 को हॉट स्प्रिंग में घटित घटना को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है- Police Commemoration Day
प्रश्न 26-कंपोजिट हॉस्पिटल का अध्यक्ष कौन होता है -निरीक्षक/मेडिकल
प्रश्न 27-जब किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाता है तो उसे नजदीकी मजिस्ट्रेट के समक्ष कितने घंटे में पेश करने का प्रावधान है -24 घंटे
प्रश्न 28- स्थापना मैनुअल के किस पारा में प्रारंभिक जाति का वर्णन किया गया है- पैरा 6.6 और 6.7 में
प्रश्न 29- संघर्ष के समय या कैंप गैरिसन या क्वार्टर में, मिथ्या के इरादे से अलार्म कार्य करता है या उसे फैलता है किस धारा में अपराध है -धारा 9(K)
प्रश्न 30-एक उपनिरीक्षक को उसके वेतन,पद, पे ग्रेड एवं सेवक से अवनति की सजा कौन दे सकता है- DIGP
प्रश्न 31-VDRA का फुल फॉर्म -Vehicle Daily Running Account.
प्रश्न 32- CVC का फुल फॉर्म -Centeral Vigilance Commission.
प्रश्न 33-KGB क्या है -रूस की इंटेलीजेंस एजेंसी
प्रश्न 34- ऑर्डली रूम का वर्णन किस्म किया गया है- CRPF Rule -32 में
प्रश्न 35- CRPF act 9 में किस तरह के अपराध है- major punishment.
प्रश्न 36- गवर्नमेंट कैश बुक कि फॉर्म में भरी जाती है - GAR- 3 में
प्रश्न 37- बटालियन में अकाउंट ऑफिसर कौन होता है - 2I/C
प्रश्न 38- VDRA का फोन नंबर क्या है - 112
प्रश्न 39- सीआरपीएफ एक्ट 1949 की धारा 2 (B ) में किसका उल्लेख है- बन्द गिरफ्तारी
प्रश्न 40- NDRF का पूर्ण रूप - National Disaster Response force.
प्रश्न 41- COI कितने दिन में पूरी होनी चाहिए- 30 दिन
प्रश्न 42- COI में पीठासीन अधिकारी के अलावा कितने सदस्य होते हैं- 2
प्रश्न 43- अर्ध सैनिक बलों में सिपाही की भर्ती किसके द्वारा की जाती है - Staff selection commission.
प्रश्न 44- आपराधिक बल, कपट पूर्वक, विश्वास करने के कारण और स्वेच्छा से उपहति करना, वही अर्थ है जो भारतीय दंड संहिता में है- हमला करना।
प्रश्न 45- दुराचारी एवं अनुशासनहीनता के छोटे अपराध जहां तक हो सके धारा 11 की उप धारा 3 के नियम 27 की तालिका के साथ पढ़ने पर सजा देने का अधिकार आता है - ऑर्डली रूम में
प्रश्न 46- 9 अप्रैल 1965 को 2 बटालियन पर रण और कच्छ में पाकिस्तान ब्रिगेड के हमले को सीआरपीएफ द्वारा नाकाम करने की याद में कौन सा दिवस के रूप में मनाया जाता है- शौर्य दिवस।
प्रश्न 47-अदालती जांच का वर्णन GC & BN मैनुअल के किस पैरा में दिया गया है- पैरा - 6.30.
प्रश्न 48- CRPF Act 1949 की धारा 14 में किसका वर्णन किया गया है- सामूहिक जुर्माना
प्रश्न 49- सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में किसकी ट्रेनिंग की जाती है - IPS की
प्रश्न 50- Quick Clot क्या है- कंट्रोल ऑफ ब्लड के लिए