मॉडल पेपर 3
01-CASO का पूर्ण रूप क्या है-कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन
02-उस अभियान को क्या कहते हैं जो कानवाई के लिए रास्तों पर उग्रवादियों द्वारा किसी प्रकार के संभावित खतरे की सुरक्षा प्रदान के लिए लगाया जाता है-ROP
03- NDMA का पूर्ण रूप क्या हैं - National Disaster management Authority.
04-जवान का वह हुनर जो ग्राउंड का पूरा इस्तेमाल करते हुए दुश्मन के नजदीक पहुंचकर दुश्मन को बर्बाद करता है क्या कहलाता है-स्टॉकिंग
05-मजमा का वर्णन किस धारा में है- 189
06- जालसाजी एक गंभीर अपराध है किस BNS की धारा में है-337
07-जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की शुरुआत कब हुई-1989
08- डेटोनेटर नंबर 27 किस प्रकार का डेटोनेटर है -नॉन इलेक्ट्रिक
08-मेकैनिज्म किस्से संबंधित है -IED से
09-घात लगाकर दुश्मन के ऊपर किया गया वार कौन सा ऑपरेशन कहलाता है-अंबुश
10-AOR का पूर्ण रूप क्या है -एरिया ऑफ रिस्पांसिबिलिटी
11-NLFT का पूर्ण रूप क्या है-National liberation front of Tripura.
12-GIS-Geographical information systems.
13-ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस किस राज्य से संबंधित है-जम्मू कश्मीर
14-DAMSODACCKD किससे संबंधित है - camp establisment
15-अचानक दुश्मन की हरकत नजर आने पर कौन सा अंबुश लगाया जाता है-Opportunity का
16-PNV का पूर्ण रूप क्या है-Passive night vission.
17-फूल फायर आर्डर कितने प्रकार का होता है -2
18-दो कंटूर के बीच की दूरी कितनी मीटर होती है-20 मीटर
19-प्रिजनर गार्ड किस ऑपरेशन की पार्टी होती है-CASO
20-नाका के दौरान वाहनों को रोकने के लिए किस पार्टी को लगाया जाता है -स्टॉप पार्टी को
21- ब्रेकेटिंग के तरीके से कितनी दूर मापी जा सकती है-600 मीटर से अधिक
22-उत्तर कितने प्रकार के होते हैं -3
23-स्केल के आधार पर मैप कितने प्रकार के होते हैं -3
24-सुरक्षा बलों के द्वारा फ्लैग मार्च किस लिए किया जाता है -शक्ति प्रदर्शन के लिए
24-परिचालन क्षेत्र में केंद्र रिजर्व पुलिस बल किसकी सहायता से ड्यूटी करती है -स्थानीय पुलिस की
25- इंसास राइफल की कारगर रेंज कितना कितनी हैं -300 मीटर
26-बीएस का पूरा नाम क्या है-भारतीय न्याय संहिता (BNS)
27- क्या CEA और हॉस्टल सब्सिडी दोनों का लाभ एक साथ उठाया जा सकता है- नहीं
28- COBRA का पूर्ण रूप - Commando Battalion for resolute action
29- COP का पूर्ण रूप - Close Observation party.
30-अंतर्राष्ट्रीय इस्लामी फ़ॉन्ट की स्थापना किसने की थी - ओसामा बिन लादेन
31- GRIT में T का मतलब क्या है- Target
32- Clamping Screw किस में होता है - कंपाश में
33- IED की फुल फॉर्म- इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस
34- नई शिक्षा नीति के अनुसार क्लास 1 से पहले कितनी कक्षा का CEA ले सकते हैं- 3
35- नई शिक्षा नीति के तहत शिशु शिक्षण भत्ता कब से लागू हुआ - 2023-24
36- BPR &D पूर्ण रूप - Bureau of police research and development.
37- नक्सलवाद की शुरुआत कब हुई - 1967
38- Zoom in-out बटन किसमें होता है - GPS में
39- नदी और नाले मैप में जमीनी इंसानों के हिस्से माने जाते हैं - सत्य है
40- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की स्थापना की गयी थी- 1962
41- ब्लो बैंक विद API के सिद्धांत पर कौनसा वैपन काम करता है- MP-5
42- जमीन के वाट कितने भागों में की जाती है - 3
43--NPS का पूर्णरुप वाक्य है- National Pention System.
44- BSF के जबान किस मिशन में हर साल जाते हैं?- US मिशन
45- गुजरात में भूकंप कब आया था- 26 जनवरी 2001
46- कितने गज की दूरी पर मनुष्य का सिर एक बिंदु की तरह प्रतीत होता है- 600 गज
47- टारगेट दिखाने के लिए कोनसे हाथ का इस्तेमाल डिग्री बताने के लिए करते हैं- बाएं हाथ का
48- इन्फैंट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार कोन कोन से है - 2 इंच तक कुतर के
49- किस अर्धसैनिक बल के पास अपना एयर विंग हैं - BSF
50- एंटी टेररिस्ट डे कब मनाया जाता है - 21 मई को